Followers

सुरजकुण्ड क्षेत्र में हुई लूट का मात्र 48 घंटे में खुलासा, 2 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

 bhadana-crusher-zone-loot-case-faridabad-2-accused-arrested

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विकाश अरोडा ने शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वारदातों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के आदेश एवं पुलिस उपायुक्त एनआईटी श्री नितीश अग्रवाल के निर्देश पर कार्यवाई  करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने 27 नवम्बर को  क्रेशर जोन के मुंशी के साथ हुई लूट मामले में 2 आरोपियो को पलवल से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियो की पहचान विमल गाँव सिलोठी पलवल और हितेश निवासी सिविल लाइन कॉलोनी पलवल के रुप में हुई है। 

आपको बता दे कि 27 नवम्बर की रात को समय करीब 8.50 PM पर भडाना क्रेसर जोन का मुंशी अपनी मोटरसाईकिल पर अनंगपुर पहुंचा तो वह खडे एक लडके ने मुंशी के पिठू बैग पर हाथ मार कर बैंग खींच लिया जिससे मोटर साईकिल डगमगा कर गिर गई, मुंशी का पैर मोटरसाईकिल के निचे दब गया था। बैग छीनने वाले आरोपी ने   अपने साथी के साथ मुंशी का रुपयों से भरा बैंग छिन लिया था। 

थोड़ी दुरी पर आगे खडी गाडी जिसमे 2 आरोपी मौजूद थे, बैग छिनने वाले दोनों आरोपीयो सहित रुपयो से भरा बैग लेकर फरार गए थे। वारदात की सूचना पर  मुकदमा थाना सुरजकुंड में दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज व विशेष सूत्रों की सूचना पर  कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने 2 आरोपियो को पलवल से गिरफ्तार करने मे सफलता मिली , आरोपियो के कब्जे से 89 हजार रुपए बरामद किए है।

डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी विमल को पलवल की राम नगर कॉलोनी से व आरोपी हितेश को पलवल की सिविल लाइन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिंल की है। 

आरोपी विमल पहले भडाना क्रेसर जोन पर मुंशी का काम करता था जो किसी बात को लेकर उसको 3 पहले नौकरी से निकाल दिया था। आरोपी को पहले ही सभी जानकारी थी की कैसे पैसे ले जाए जाते है तो आरोपी विमल ने अपने साथी हितेश, रुपेश और रोहित के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था। अन्य दोनों आरोपियो के की तलाश मे रैड की जा रही है.

पूछताछ में आरोपी विमाल ने बताया कि आरोपी रोहित जब उस कैशिअर से बैंग की छीनाझपटी कर रह था तो  कैश वाला बैग फट गया और बैग से कुछ रुपयों की गड्डी निकलकर रोड पर गिर गई बाकी बचे हुए पैसों को फटे बैग सहित छिनकर रोहित विमल, हितेश और रुपेश के  गाडी मे बैठ कर फरार हो गये थे।  आरोपियों ने बताया कि बैग में 4 लाख रूपये हमें मिले जिनमे से मैंने 50 हजार रूपये अपने पास रख लिए और 6 हजार रूपये  खर्च दिए और बाकी के 44 हजार रूपये मैंने अपने मकान पर छुपा रखे है। 50 हजार रूपये मेरे दोस्त विमल  ने अपने पास रख लिए बाकी के रूपये बैग सहित रोहित वा रुपेश  के पास है। रुपेश और रोहित गाडी में सवार होकर हमारे किराए के कमरे में ऋषिकेश उतराखंड चले गए है। आरोपी रोहित और रुपेश को आरोपियो के घर पर लगातार रैड की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूर्व में की गई वारदातों की गहनता से जांच करके बाकी रुपयों की बरामदगी की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: