Followers

फरीदाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद, डबुआ कॉलोनी में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर हुई लूटपाट: वीडियो


फरीदाबाद में रोजाना एक न एक आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है, ऐसा लगता है कि बदमाशों के अंदर पुलिस का कोई डर नहीं है, तभी रोजाना तरह-तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ताजा मामला डबुआ कॉलोनी का है, जहाँ दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूटपाट हो गई, लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, डबुआ कॉलोनी में 60 फ़ीट रोड पर शुक्रवार शाम को लगभग 4 बजे ST&T 'कम्प्यूटर एजुकेशन' में दो नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूटपाट की, ST&T कंप्यूटर एजुकेशन में तत्काल मनी ट्रांसफर, आधार कॉर्ड से भी पैसे निकाले जाते हैं.

मौके पर मौजूद महिला ने बताया कि मैं, हसबैंड और मेरी बेटी दुकान पे थे, तभी दो लोग अंदर आये, एक ने मॉस्क पहना था, दूसरे ने टोपी लगाई थी और अपना मुंह ढक रखा था, अंदर घुसते ही दोनों ने गेट बंद कर दिए, महिला ने पूछा- गेट क्यों बंद रहे हो तो बदमाशों ने कहा, हमारा काम गेट बंद करके ही होता है.

महिला के मुताबिक़, उसकी बेटी के सर पर बदमाशों ने पिस्तौल तान दी और लूटपाट की, लगभग 80 हजार रूपये की लूट हुई, लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए. नीचे आप घटना का सीसीटीवी वीडियो देख सकते हैं. 


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: