Followers

मंत्री गुर्जर ने फरीदाबाद के लिए खोला खजाना, आज किये करोड़ों रूपये के विकास कार्य की शुरुवात


फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज अपने फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए कहे । इस दौरान उन्होंने प्रतापगढ़ में 32 करोड़ 75 लाख के मैन पंपिग स्टेशन, भाखरी 1.5 करोड़ के सीवरेज, अनखीर में 1.75 करोड़ की सीवर लाईन के विकास कार्यों की विधिवत शुरुआत की। 

उन्होंने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ जनता ने उन्हें जनप्रतिनिधि बनाकर संसद में भेजा है, वे उस पर पूरा खरा उतरेंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने आज शुरू किए विकास कार्यों के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज शुरू किए गए विकास कार्यों के पूरा हो जाने से प्रतापगढ़, सेक्टर 22, 23 ,24 ,25, नगला, राजीव कॉलोनी, झाड़सेतली, जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी,नवादा, अनखीर, भाखरी व इनके आस -पास लगते क्षेत्र के स्थानीय लोगों को इन विकास योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। 

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, केंद्र व राज्य सरकारों के कुशल मार्गदर्शन में सम्बंधित क्षेत्रों में चहुमुखी विकास के साथ अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री नेशनल नुट्रिशन मिशन / राष्ट्रीय पोषण मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं, प्राइम मिनिस्टर इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम, प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम, ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन, महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया योजना जैसी अनेकों महत्वकांक्षी योजना शामिल हैं।

मंत्री गुर्जर ने कहा कि संबंधित वर्ग के लोग उक्त सभी योजनाओं के संबंध में समय रहते जानकारी हासिल कर इन योजनाओं का भरपूर लाभ ले और इस संबंध में आने वाली किसी भी समस्या से उन्हें , स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि सभी जन समस्याओं का समय रहते निराकरण कर योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके। इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा,  मेयर सुमन बाला, वीरपाल नैन, सपना डागर पार्षद, अंजू भढ़ाना, मुकेश डागर ,रमेश डागर,सुरेंद्र, शेखर तवर सहित स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पर फूल मालाओं के स्वागत स्वागत व्यक्त कर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रति केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार प्रकट किया।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: