फरीदाबाद 7 अक्टूबर: फरीदाबाद सेक्टर 31 थाना पुलिस ने निहाल अहमद और विशाल मल्होत्रा के खिलाफ FIR 59, U/S 195A, 506, 34 IPC के तहत दर्ज की थी, इस मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार होकर जमानत पर बाहर आ चुके हैं, निहाल अहमद 2 जुलाई 2021 को जेल गया था और दो हप्ते के बाद जमानत पर बाहर आया था तो विशाल मल्होत्रा 5 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार हुआ और उसी दिन जमानत मिल गयी. दोनों आरोपियों पर एक मामले में गवाह को डराने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप था. दोनों आरोपियों ने कुशल बलेचा और अमित पर दिल्ली के मधुर बहार थाना क्षेत्र में भी जानलेवा हमला किया था जिस पर दिल्ली पुलिस ने f.i.r. नंबर 68 दर्ज की थी उसके बाद भी आरोपी लगातार शिकायतकर्ता और गवाह को धमकाते रहे और देश वापस लेने का दबाव बनाते रहे.
FIR No 59 (Dabua Thana) में लिखवाई गयी सूचना के मुताबिक़ - मैं अमित अरोडा S/O योगराज निवासी 2-N-2 NIT फरीदाबाद का निवासी हुँ मै अपने निजी काम से दिनाँक 14.2.21 को समय करीब 12 बजे नियर Prestige Mall था कि मेरे फोन नं. 9953054131 पर निहाल अहमद R/O आराम पार्क गीता कालोनी ईस्ट दिल्ली के मोबाईल नं. 9210513107 से फोन आया मै निहाल बोल रहा हुँ जो तेरे भाई ने थाना डबुआ मुकदमा नं. 321/20 U/S 386,507 दर्ज करवाया हुआ है । वो वापीस लेले नही तो इसका इन्जाम बहुत बुरा होगा इस फोन से पहले भी निहाल का फोन मेरे पास कई बार Watsup Call आ चुकी है । जिसमे उसमे मेरे भाई कुशल को मुकदमा वापस ने लेने पर औऱ मुकदमे के बारे मे गवाही देने पर दबाव बनाने के लिए जान से मारने की धमकी दी है । औऱ इससे पहले जो Watsup Call मेरे पास आयी है । उसमे इसी नं. से विशाल मल्होत्रा , अमन अरोडा ( सरदार) ने भी कुशल को केस ने लेने पर जान से मारने की धमकी दी हुई है । क्योकि निहाल औऱ विशाल मल्होत्रा एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त है । अमन अरोडा (सरदार) इनका रिश्तेदार है । इन्होने पहले भी मेरे भाई कुशल पर पैसे ऐठने की नियत से मुकदमा नं. 177/19 थाना मधु विहार दिल्ली मे दर्ज करवाया हुआ है । जो मेरे फोन पर बार – 2 धमकी भरे फोन आने से मे औऱ मेरा भाई कुशल व हमारे परिवार वाले बहुत परेशान है । निहाल अहमद , विशाल मल्होत्रा व अमन अरोडा (सरदार) मेरे भाई कुशल व हमे कभी भी जान माल का नुकसान पहुँचा सकते है । जो मैने मेरे Call पर आयी काल रिकोर्डिंग दुसरे फोन से रिकोर्ड कर रखी है । मैं आपको बाद मे C.D बनवा कर दे दुंगा मैने अपनी आप बीती अपने घर वालो को बताई तो मे शिकायत देने के लिए थाना कोतवाली गाया था थाना कोतवाली पुलीस ने मुझे बताया की यह घटना क्षेत्र थाना सैक्टर 31 का पडता है । जो आज मैने अपनी शिकायत आपको दे दी है । इन तीनो निहाल अहमद , विशाल मल्होत्रा , अमन अरोडा (सरदार) के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐ ।
दोनों आरोपियों पर दर्ज है डबुआ थाना में भी FIR
FIR No - 321 U/S 386, 507 IPC, Year 2020
उपरोक्त FIR में दर्ज सूचना के मुताबिक़ - शिकायतकर्ता ने लिखा है - मैं कुशल S/0 शिवदयाल निवासी H.N0 E-1500, Sainik Colony Sec-49, फरीदाबाद का रहना वाला हूँ । जो मैं प्रोपर्टी डीलरी का काम करता हुँ मैने 22 जनवरी 2019 को रशिम मल्होत्रा D/0 विशाल मल्होत्रा निवासी H.N0 – 2316, II Floor गली न0 11, कैलाश नगर दिल्ली के साथ हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार शादी की थी जो शादी बाद से ही रशिम का पिता विशाल मल्होत्रा मेरे से रुपयों की डिमाण्ड करने लगा जो इसी के चलते विशाल ने मेरे खिलाफ अपनी लडकी रशिम के द्वारा मुकदमा न0 177/19 U/S – 376, 506 P.S. मधु विहार (दिल्ली) में दर्ज करा दिया जो विचारधीन न्यायलय है। जो विशाल ने मेरे अदालत में बीस लाख रुपये मांगे थे और कहां की अगर नहीं दिए तो अजांम बुरा होगा जो दिनांक 18/8/20 को समय करीब 5.53 P.M. शाम के समय मेरे पास मेरे मोबाईल न0 7982275700 पर एक मोबाइल न0 9756943590 से फोन आया की मैं विशाल बोल रहा हुँ । जो मैने तेरे से कहा था वह काम तुने नहीं किया है । जो मैने कहां की हमारा मामला न्यायालय में विचारधीन है और जो अदालत फैसला करेगी वह मान्य होगा जो इतना सुनते ही विशाल मेरे से गाली गलौंच करने लगा और मुझसे कहने लगा की अबकी बार जब तु कडकडडुमा अदालत दिल्ली में आएगा तुझे गोली मारकर जान से मार दुंगा मुझे 20 लाख पहुंचा दे जो इसके खिलाफ पहले भी रंगदारी के मुकदमे दिल्ली में दर्ज है । जो विशाल से मुझे जान का खतरा है विशाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए.
शिकायतकर्ता कुशल बलेचा ने बताया कि आरोपियों विशाल मल्होत्रा और निहाल अहमद से उनकी और गवाह की जान को खतरा है क्योंकि उन पर दिल्ली में पहले ही हमला हो चुका है और फिर से हमला किया जा सकता है अगर भविष्य में उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके लिए दोनों आरोपी ही जिम्मेदार होंगे.
I was Cured of genital warts. Herbal medicine eradicates the virus, symptoms & Outbreak totally from within and has no side effects ... This is real and i apply it just two weeks and tested Negative he cures all kind of diseases. Contact Dr Oliha on email oliha.miraclemedicine@gmail.com WhatsApp or call +2349038382931
ReplyDelete