Followers

ईमानदारी की मिसाल, सिपाही ने लौटाया ₹58000 रुपए कीमत का सैमसंग गैलेक्सी S9 फोन

Faridabad Police latest news in hindi

faridabad-police-sipahi-sanjeet-news

Faridabad News 3 August 2021: लावारिस हालत में मिला एक मोबाइल फोन कॉन्स्टेबल संजीत ने उसके मालिक को पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

बता दे कि कल सिपाही संजीत बीके हॉस्पिटल से कोविड-19 वैक्सीनेशन की ड्यूटी देकर वापस लौट रहा था इस दौरान उनको सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन ईएसआई चौक पर लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला।

संजीत ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर उसके मालिक को ढूंढने के प्रयास किए।

पुलिस जांच में पता चला कि यह मोबाइल फोन ओल्ड एरिया में रहने वाले दीपक पुत्र श्री ज्ञान सिंह का है।

सिपाही संजीत ने उनसे संपर्क कर मोबाइल उनको लोटा दिया है। जिस पर दीपक ने सिपाही संजीत का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

फोन के मालिक दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने यह मोबाइल ₹58000 रुपए में खरीदा था।

पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने सिपाही संजीत को भविष्य में भी ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. I think there should be law from the Government or from Police Commissioner that particular area for Congratulation / appreciating this Police Officer like issuing a "Honest Certificate" in his name with photograph" as shown above. It is my opinion only.

    ReplyDelete