Followers

जहरीली शराब तस्करी केस: फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने दबोचा

Faridabad Crime Branch Sector 17 team arrested accused Jitender in Jahrili Sharab Taskari Case


 पुलिस प्रेस नोट दिनांक 20 अगस्त 2021

faridabad-news-cia-sector-17-arrested-25000-rewarded-criminal

Fardabad News 20 August 2021: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने सभी क्राइम ब्रांच को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने जहरीली शराब बनाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू किया है।

आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गांव धातिर जिला पलवल का रहने वाला है।

बता दें कि वर्ष 2020 में आरोपी अपने साथी अजीत निवासी मिन्डकोला के साथ मिलकर अपने गांव धतीर के खेतों मे बनी डेयरी पर नकली शराब बनाता था।

आरोपी जितेन्द्र व उसका साथी अजीत नकली जहरीली शराब को फरीदाबाद के गांव नरियाला और पन्हैडा के ठेकेदारो व सैल्समैनो के साथ मिलीभगत करके सस्ते रेटो मे ठेके पर बेच देते थे। 

उस नकली जहरीली शराब को पीने के कारण वर्ष 2020 मे फरीदाबाद मे 05 व्यक्तियो की मौत हो गई थी व काफी व्यक्ति गम्भीर हालत में हस्पताल मे भर्ती हुये थे।

जिस पर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार मामले दो सदर थाना व दो थाना छायंसा में दर्ज किए गए थे।

उपरोक्त मुकदमों में वांछित होने के कारण आरोपी के ऊपर ₹25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू गिरफतारी से बचने के लिये काफी दिनों से घर से भागा हुआ था। 

क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद के पास से गिरफतार किया गया। जिसको दिनांक 18.08.2021 को माननीय अदालत मे पेश करके 02 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। आज आरोपी को पेश अदालत करके जूडिशियल जेल नीमका भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: