Followers

“डर से बड़ा कोई वायरस नहीं, हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं है” जय श्री राम: अरुण गोविल

Arun Govil says Dar is biggest virus and himmat is biggest vaccine

shri-ram-arun-govil-says-dar-is-biggest-virus-himmat-is-vaccine

फरीदाबाद, 24 मई: महामारी के मुश्किल वक्त में कई संसाधन और व्यक्ति सिर्फ डर, पैनिक और दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं, जनता को अधिक से अधिक डराकर  दवा कंपनियों के प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है तो ऐसे मुश्किल वक्त में टेलीविज़न के श्री राम कहे जाने वाले अरुण गोविल सकारात्मक सोच को आगे बढ़ा रहे हैं.

अरुण गोविल ने आज ट्विटर पर लिखा - “डर से बड़ा कोई वायरस नहीं, हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं है” जय श्री राम.

अरुण गोविल इस सन्देश के माध्यम से जनता से कहना चाहते हैं कि इस दुनिया में डर से बड़ा कोई वायरस नहीं है क्योंकि डरकर लोग अपना आत्मविश्वास खो देते हैं और बिना बीमारी के ही मर जाते हैं, अगर आत्मविश्वास मजबूत रहता है तो कोई भी बीमारी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। वह हिम्मत को ही सबसे बड़ी वैक्सीन बता रहे हैं क्योंकि हिम्मती व्यक्ति बड़े से बड़े संकट का मजबूती से सामना करते हैं और अंतिम समय तक हार नहीं मानते। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: