Followers

प्याली चौक से हार्डवेयर चौक रोड का निर्माण 23 अप्रैल से होगा शुरू

Hardware Chowk Pyali Chowk road Construction will be started on 23 April 2021

बल्लबगढ़, 19 अप्रैल। फरीदाबाद शहर की सबसे घटिया, सबसे अधिक गड्ढे वाली और सबसे खतरनाक प्याली हार्डवेयर रोड की सूरत जल्द बदलने वाली है. 

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को फरीदाबाद से जोड़ने वाली हार्डवेयर से प्याली चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क को चार लाइन आरएमसी रोड बनाने के कार्य का शुभारंभ आगामी 23 अप्रैल को शाम 5:30 बजे  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर  हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया जाएगा।

हरियाणा के माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा कि यह मुख्य रोड जनता को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र ,बड़खल विधानसभा क्षेत्र और फरीदाबाद शहर से जोड़ती है। 

इस मुख्य रोड से लाखों लोग  गुरुग्राम आना जाना करते है। 

परिवहन मंत्री  शर्मा ने बताया कि जनता की पुरानी मांग थी कि यह सड़क बार-बार टूटती है और दुर्घटना होने का अंदेशा हर समय बना रहता है। इसलिए रोड कोआरएमसी से बनवाया जा रहा है। 

परिवहन मंत्री   मूलचन्द शर्मा ने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर लगभग 6 करोड रुपए की धनराशि की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की नीति पर पूरे प्रदेश में विकास कार्यों  को बिना भेदभाव से करवाए जा रहा है। बल्लबगढ़ विधानसभा पर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की असीम कृपा है और लगातार बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य चले हुए है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: