Followers

मेरठ से लापता 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को फरीदाबाद पुलिस टीम ने किया बरामद

Faridabad Police latest news in hindi
faridabad-police-find-missing-minor-girl-from-meerut

फरीदाबाद, 13 मार्च 2021: पुलिस टीम थाना ओल्ड फरीदाबाद ने सराहनीय कार्य करते हुए रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान मेरठ से लापता हुई एक लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

प्रभारी थाना ओल्ड फरीदाबाद भीम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान एक नाबालिक 13 वर्षीय लड़की लावारिस हालत में मिली।

महिला सिपाही द्वारा नाबालिक 13 वर्षीय लड़की से गहनता से पूछताछ की गई तथा उससे उसका घर का पता पूछा गया व  लड़की ने अपनी मां का नंबर पुलिस टीम को बताया।

पुलिस टीम द्वारा लड़की की मां से फोन द्वारा संपर्क किया गया लड़की की मां ने बताया कि उसकी लड़की अपने परिवार वालों से किसी बात पर गुस्सा होकर बिन बताए घर से चली गई और लापता हो गई। 

जिस पर 363 आईपीसी के तहत थाना ब्रह्मपुरी मेरठ में मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की गई थी।

प्रभारी थाना ओल्ड फरीदाबाद भीम सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को उसकी मां व थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मेरठ यूपी के सकुशल हवाले किया हैं, जिस पर मेरठ पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस का शुक्रिया किया एवं लड़की की मां ने नम आंखों से पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: