फरीदाबाद, 22 मार्च: एक समय था जब कोरोना दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी बन गया था, कहीं 500 रूपये का नोट भी फेंक दिया जाता था तो उसे छूने से लोग घबराते थे और 100 नंबर पर फोन करके पुलिस फ़ोर्स बुला ली जाती थी. पूरे शहर में सनसनी फ़ैल जाती थी लेकिन अब लोगों ने कोरोना से डरना छोड़ दिया है. अब जगह जगह होली मिलन कार्यक्रम हो रहे हैं और लोग मास्क ना पहनकर कोरोना को चिढ़ा रहे हैं.
पहले नेता लोग हल्की सी खांसी-जुखाम होने पर बड़े बड़े अस्पतालों में जाकर लेट जाते थे और 10-20 लाख रुपये का बिल बनवाकर वापस लौट आते थे और ऐसा जाहिर करते थे जैसे दुनिया की सबसे बड़ी जंग जीतकर लौटे हों लेकिन अब नेता लोग भी कोरोनावायरस से नहीं डर रहे हैं.
यह फोटो पृथला विधानसभा के गांव नरियाला की है जहाँ एक जजपा नेता के यहाँ उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे. स्टेज पर किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था.
वहीं हरियाणा सरकार जनता को मास्क पहनने को कह रही है और बिना मास्क वाहन चलाते पकडे जाने पर 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है. अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब नेता लोग मास्क नहीं लगा रहे, कसी को कोरोना से डर ही नहीं लग रहा है तो सरकार 500 रुपये का चालान क्यों कटवा रही है.
खैर सरकार 500 रुपये का चालान क्यों कटवा रही है ये तो वो ही जाने। पुलिस को चालान काटने के आदेश दिए जाते हैं तो पुलिस धड़ाधड़ चालान काटना शुरू कर देती है. जनता को भी सावधान रहना चाहिए और अपने 500 रुपये बचाना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: