Followers

फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को सरकार उपलब्ध कराएगी सड़क, बिजली, पानी व सीवर

Haryana Government will provide sewerage, water, road, electricity in illegal colonies
faridabad-illegal-colonies-will-get-bijli-sewerage-water-raod

फरीदाबाद, 11 मार्च। आमजन को विषयक अवगत करवाया जाता है कि हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधांए जैसे (सड़क, बिजली, पानी व सीवर) इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बारे में निर्णय लिया गया है। 

अवैध कॉलोनियों में मूल भूत सूविधाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाईन आवेदन निमन्त्रित किए गए हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 31.03.2021 है। अभी तक जिला फरीदाबाद में किसी भी कॉलोनाईजर/रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। 

अतः सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ की वैबसाईट www.tcpharyana.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करें। 

आवेदन या करते वक्त किसी भी असुविधा के लिए कार्यालय जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद, एस.सी.ओ. - 22, प्रथम तल, एस.आर.एस. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने, सेक्टर-12, फरीदाबाद के दूरभाष नम्बर 0129-4881559 व सुभाष शर्मा, कनिष्ठ अभियंता (9818425157), ओमप्रकाश राघव, कनिष्ठ अभियंता (9312500025), अजरूद्दीन, कनिष्ठ अभियंता (9873056655), अमित, कनिष्ठ अभियंता (7206701768) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: