Followers

नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने दबोचा

Faridabad Crime Branch Uncha Gaon arrested criminal drug injection news in hindi
faridabad-crime-branch-uncha-gaon-arrested-criminal-drug-injection

फरीदाबाद, 22 मार्च: क्राइम ब्रांच उंचा गांव को गुप्त सुत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जगत को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहचान जगत सेक्टर 8 बल्लबगढ फरीदाबाद के रुप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कम समय में अधिक पैसे कमाना चहाता है। आरोपी ने बताया कि वह किसी अनजान व्यक्ति से नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाया था।

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी थाना खेडी पुल के एरिया में नशे के इंजेक्शन बेचने की फिराक में है जिस सूचना के आधार पर आरोपी को नशे के इंजेक्शन सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला की आरोपी नशे का आदि है। आरोपी नशे के इंजेक्शनों को बेचने के लिए जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 50 ब्रूफिन इंजेक्शन बरामद किए है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना खेडी पुल में अवैध नशे कि तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: