फरीदाबाद, 25 फरवरी: फरीदाबाद की वर्तमान भाजपा नेता और बल्लभगढ़ की पूर्व कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शारदा राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार माँगा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा - #मोदी_रोजगार_दो.
#modi_rojgar_do https://t.co/G0RkM3gFCm
— Sharda Rathore (@shardarathore1) February 25, 2021
आपने देखा होगा कि कुछ नेता अपनी पार्टी के खिलाफ बोलने से डरते हैं लेकिन शारदा राठौर ऐसी नेता नहीं हैं, वह भाजपा में हैं लेकिन जनता के मुद्दे उठा रही हैं और अपनी ही पार्टी और अपने ही प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रही हैं. हालाँकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वह पूर्व में कांग्रेस पार्टी में थीं और कांग्रेस पार्टी से ही बल्लभढ़ से विधायक और संसदीय सचिव भी थीं, खैर नेताओं ने एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना जाना लगा ही रहता है.
आपको बता दें कि शारदा राठौर ने किसान आंदोलन का भी लगातार समर्थन किया है हालाँकि भाजपा नेता किसान आंदोलन पर बोलने से परहेज करते रहे हैं लेकिन शारदा राठौर पार्टी लाइन से अलग चल रही हैं. वैसे शारदा राठौर ऐसी नेता हैं जिन्हें किसी भी पार्टी की जरूरत नहीं है, वह स्वयं में ही एक पार्टी हैं और जनता के बीच खासी लोकप्रिय हैं.
Post A Comment:
0 comments: