फरीदाबाद, 26 फरवरी: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के मंहगे दामों एवं मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने 24 फरवरी को सेक्टर-28, फरीदाबाद में प्रदर्शन किया था जिसमें जिले के अधिकतर कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे और रैली में भीड़ भी दिखी थी लेकिन कुछ कांग्रेसी नेता प्रदर्शन में नहीं पहुंचे जिनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक्शन ले रही है.
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने फरीदाबाद में निकाली गई कॉन्ग्रेस पदयात्रा में शामिल ना होने पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
नोटिस में कहा गया है कि मंहगाई के खिलाफ 24 फरवरी को पदयात्रा से पहले आपको सूचित किया गया था, जिसमें पूर्व विधायक गण और अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे लेकिन आपकी तरफ से कोई रेस्पांस नहीं मिला, महिला जिला अध्यक्ष होने के नाते पदयात्रा में शामिल होना आपकी जिम्मेदारी थी लेकिन पदयात्रा में ना ही आप दिखीं और ना ही आपकी टीम दिखी, यह आपका गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है इसलिए आपसे आप कारण बताइये कि आप पदयात्रा में क्यों शामिल नहीं हुईं।
Post A Comment:
0 comments: