Followers

नहरपार विकास मोर्चा और ग्रेफा कनफेडरेशन आफ RWAs की मीटिंग में चुने गए 8 मुद्दे, बनाई गई 8 टीमें

Nahar par Vikas Morcha and Grefa Confederation of RWAs meeting held on 14 February 2021
naharpar-vikas-morcha-grefa-confederation-of-rwas-meeting-held

फरीदाबाद 15 फरवरी 2021: रविवार 14 फ़रवरी को ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर. डबल्यू. ए॰ ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहरपार विकास मोर्चा की मीटिंग हुई जिसमें ग्रेटर फ़रीदाबाद के आधारभूत विकास के लिए आठ प्रमुख मुद्दों को इंगित किया गया व कन्फ़ेडरेशन व मोर्चा के सदस्यों को मुद्दों के आधार पर आठ विभिन्न टीमों में बाँटा गया जो प्रत्येक मुद्दे पर संगठित होकर कार्य करेंगे। 

इन मुद्दों में प्रमुख रूप से सीवर, ओ.सी., बिजली, फ़ायर स्टेशन, सेफ़्टी, रोड, स्ट्रीट लाइट्स, बस, ग्रीन बेल्टों का अतिक्रमण व ग्रेफा पर विचार विमर्श शामिल हैं। 

सभी टीमें उनके द्वारा किए गए कार्यों पर अगले सप्ताह प्राग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। मीटिंग का आयोजन संस्था के मुख्य ट्रस्टी अरुण भारतीय, रोहित रावत, रेणु खट्टर, अधिवक्ता सतेंदर दुग्गल की अगुवाई व श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पूरी प्राणायाम से निशांत रस्तोगी, अंशुमान कौशिक, हरी सिंह, मधुर गुप्ता, गुरदीप गांधी, सेक्टर 85 से दीपा सक्सेना, दिनेश मेहता, आर के श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्ताव, रविंद्र कुमार, सूमर खत्री, नसिमुल हक़, शैरी सक्सेना, रविंदर चौधरी, राजेश मुड़गिल, ऐम.सी. गुप्ता, दीपक शर्मा, शरण लाल भाटिया, अभय सक्सेना, इंद्रा कोठारी, विक्रांत गौर, अरुण यादव व सुभाष चंदर भी शामिल हुए। 

अगली मीटिंग टीमों के प्रगति रिपोर्ट के साथ अगले रविवार होना तय हुआ है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: