Followers

रेल रोको प्रदर्शन: राकेश टिकैत ट्रेन में फंसे लोगों को बँटवाएंगे पानी, दूध, फल और लस्सी

We'll provide water, milk, lassi & fruits to people who will be found stranded. We will tell them our issues: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union on

kisan-neta-rakesh-tikait-told-about-rail-roko-pradarshan

फरीदाबाद, 18 फरवरी: कृषि कानून का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों ने आज ट्रेन रोको प्रदर्शन करने का फैसला किया है, ट्रेन रोककर ट्रैक को जाम कर दिया जाएगा, इस कदम से ट्रेन में लोग फंस सकते हैं और पानी, भोजन की दिक्कत हो सकती है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हमारा प्रदर्शन 12 बजे से 3-4 बजे तक होगा और शांतिपूर्ण होगा। ट्रेन में फंसे लोगों को हम पानी, दूध, फल और लस्सी बँटवाएंगे और उन्हें अपनी समस्या बताएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने भी रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर सख्ती बढ़ा दी है, पुलिस को उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं. 

फरीदाबाद में 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, सभी रेलवे स्टेशन और फाटक पर पुलिस बल तैनात है. हंगामा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: