Followers

फरीदाबाद ओल्ड फ्लाईओवर दोनों साइड खुला लेकिन मेवला, YMCA फ्लाईओवर पर होगी लोड टेस्टिंग, पढ़ें

Faridabad Old Flyover open for movement but load testing scheduled on 27 February on Mewla Maharajpur and YMCA Flyover

faridabad-old-flyover-open-but-mewla-ymca-load-testing-27-february

फरीदाबाद, 26 फरवरी: बल्लभगढ़, बाटा, नीलम आजरौंदा ओल्ड, बड़खल होते हुए बदरपुर बॉर्डर जाने वाला ट्रैफिक, मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर ना चढ़कर सर्विस रोड से जाएगा।

क्योंकि मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर का वन साइड नीलम से बदरपुर की तरफ जाने वाला वन साइड L&T द्वारा लोड टेस्टिंग की वजह से आज रात दिनांक 26 फरवरी  10:00 बजे से कल शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगा।

बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ की तरफ जाने वाला ट्रैफिक मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के ऊपर से रोजमर्रा की तरह चलता रहेगा।

सेक्टर 30-31 की तरफ से आने वाला  ट्रैफिक बड़खल चौक से यू टर्न लेकर बदरपुर दिल्ली की तरफ मेवला महाराजपुर सर्विस रोड़ से एनएचपीसी चौक होते हुए अपनी मंजिल तक जाएगा।
 
बड़खल चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जो सेक्टर 30, 31 एवं पुलिस लाईन की तरफ जायेगा वह ट्रफिक मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के नीचे से   यू टर्न ना लेकर एनटीपीसी चौक फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न का इस्तेमाल कर अपने मंजिल तक जाएगा।
 
27 फरवरी रात 10 बजे   से ओल्ड, नीलम, बाटा चौक की तरफ से वाईएमसीए फ्लाईओवर होते हुए पलवल जाने वाला ट्रैफिक वाईएमसीए फ्लाईओवर के ऊपर न चढ़कर सर्विस रोड से जाएगा क्योंकि वाईएमसीए फ्लाईओवर कि बदरपुर से पलवल जाने वाली लाइन को L&T कंपनी द्वारा की जा रही लोड टेस्टिंग की वजह से कल दिनांक 27 फरवरी रात्रि 10:00 बजे से  दिनांक 28 फरवरी शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगा

पलवल से बदरपुर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक वाईएमसीए फ्लाईओवर के ऊपर से रोजमर्रा की तरह चलता रहेगा।

सेक्टर 7/8 की तरफ से आने वाला ट्रैफिक वाईएमसीए फ्लाईओवर के नीचे से राइट लेते हुए बदरपुर ना जाकर वाईएमसीए फ्लाई ओवर की रेड लाइट/चौक से लेफ्ट मुड़कर गुड ईयर चौक से यू टर्न लेकर सर्विस रोड से वाईएमसीए फ्लाईओवर की रेड लाइट क्रॉस करते हुए बाटा फ्लाईओवर होते हुए अपनी मंजिल तक जाएगा।

जो ट्रैफिक पलवल की तरफ से आएगा और जिसे सेक्टर 7/8 की तरफ जाना होगा वह वाईएमसीए फ्लाईओवर की बजाए  बाटापुल से यू टर्न लेकर अपनी मंजिल तक पहुंचेगा।

कृपया सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: