Followers

अवैध रूप से गर्भपात करने वाले क्लिनिक पर सवास्थ्य विभाग ने मारा छापा

Faridbad Health Department news in hindi

faridabad-health-department-raid-illegal-garbhpat-gyandeep-clinic

फरीदाबाद, 7 फरवरी: स्वास्थय विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, ओल्ड फरीदाबाद इलाके की बसेलवा कॉलोनी में अवैध रूप से गर्भपात की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद एक फर्जी ग्राहक बनाकर क्लिनिक में भेजा गया कर उसके बाद स्वास्थय विभाग ने छापेमारी कर दी.

फर्जी ग्राहक से गर्भपात के लिए 13000 रुपये में सौदा हुआ था, क्लिनिक का नाम ज्ञानदीप क्लिनिक ही, यहाँ पर डॉक्टर जी सी वर्मा बैठते हैं जो खुद को BEMS बताते हैं.

स्वास्थय विभाग की कार्यवाही अभी भी जारी है, जल्द ही इस बारे में पूरी रिपोर्ट दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: