Followers

तिगांव में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन, पूर्व सैनिकों व वीर-नारियों ने हिस्सा लिया

Faridabad Tigaon news in hindi

 faridabad-ex-soldier-rewarded-for-desh-ki-sewa-in-tigaon

फरीदाबाद, 7 फरवरी: रविवार को तिगांव में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन हुआ जिसमें फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़ व पलवल के पूर्व सैनिकों विधवाओं व वीर-नारियों ने हिस्सा लिया।

इसका आयोजन फ़रीदाबाद ज़िला पूर्व सैनिक व अर्धसैनिक बोर्ड, हरियाणा सरकार के सानिध्य से  “पूर्व सैनिक बोर्ड आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।

कार्यक्रम मे ई॰ सी. एस॰ एच. ( पूर्व सैनिक हेल्थ स्कीम) के पदाधिकारी व स्टाफ़ व पूर्व सैनिक बोर्ड के पदाधिकारी व ऑफ़िस स्टाफ़ ने पूर्व सैनिकों की कई शिकायतों का समारोह स्थल पर ही निराकरण किया व कई नयी जानकरीयों से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में तिगांव के पूर्व हवलदार करतार सिंह ने अहम भूमिका निभायी व मिर्ज़ापुर के सरपंच महिपाल आर्य के साथ मिलकर पूर्व सैनिकों के लिए सॉसाययटी बनाने की घोषणा की जो सबसे पहले फ़रीदाबाद के विभिन्न गावों में शहीद सैनिकों के नाम के बोर्ड व सूचना पट्ट लगाएगी। कार्यक्रम मे Tigaon के विधायक राजेश नागर भी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: