Followers

28 फरवरी को साइकिल रैली के जरिये बताया जाएगा पानी का महत्व, रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया पढ़ें

Faridabad DC will flag Cycle rally in Sector 31 Town Park to aware water importance
faridabad-cycle-rally-to-aware-water-importance-28-february
फरीदाबाद, 27 फरवरी। पानी की महत्वता को समझते हुए बच्चों और आमजन को जागरूक करने के लिए दिनांक 28 फरवरी को सुबह 07:00 बजे टाउन पार्क, सेक्टर-31 से एक साइकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन नगर निगम और दक्ष फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। 

उपायुक्त यशपाल द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। साइकिल रैली टाउन पार्क, सैक्टर-31, से शुरू होकर सेक्टर-31 मार्केट, सेक्टर-28 मार्केट और सेक्टर-29 मार्केट से होते हुए टाउन पार्क पर खत्म होगी। 

रैली में भाग लेने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका लिंक जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdLG2b9rM0UkBrsbHzmKUEAvggjza4OW40mgrI0n3kiXr7NQg/viewform?usp=sf_link



सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: