Followers

क्राईम ब्रांच उचा गांव ने चोर को पकड़कर बरामद की i20 कार

Faridabad Uncha gaon crime branch news in hindi, chor arrested, i20 car recovered

faridabad-crime-branch-uncha-gaon-arrested-chor

फरीदाबाद, 5 फरवरी 2021: क्राईम ब्रांच उचा गांव ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार चोरी करने वाले आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि है।

आरोपी की पहचान विनीत निवासी गांव जोली थाना सिकन्दरा बाद जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी का काफी दिनों से कोई काम नही लग रहा था आरोपी बेरोजगार था आरोपी ने लालच में आकर चोरी की एक घटना को 03 फरवरी को थाना शहर बल्लबगढ़ के एरिया में अंजाम दिया था।

पुलिस टीम ने बताया की आरोपी आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लालच में आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी पर इससे पहले कोई मुकदम दर्ज नही है।

आरोपी से एक i-20 कार बरामद हुई है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: