Followers

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर जयपुर लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार, डबुआ पुलिस की कार्यवाही

Faridabad Dabua Thana Police arrested accused with minor girl from Jaipur news in hindi

dabua-thana-police-arrested-accused-from-jaipur-with-minor-girl

फरीदाबाद, 11 फरवरी 2021: थाना डबुआ की पुलिस टीम ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

29 दिसंबर 2020 को लड़की के पिता ने थाना डबुआ में आकर शिकायत दी थी कि उनकी 16 वर्षीय लड़की ज्योति (बदला हुआ नाम) घर से गायब है। उन्होंने अपनी लड़की को ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उसकी कोई खबर नहीं लग पाई है।

लड़की के पिता की शिकायत पर थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज किया गया और लड़की की तलाश शुरू कर दी गई।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप, महिला उप निरीक्षक कांता व अन्य पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी बनवारी को जयपुर से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि 23 वर्षीय आरोपी बनवारी ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर पहले उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया और फिर फरीदाबाद के सनातन धर्म मंदिर में उससे शादी रचा ली।

इसके पश्चात आरोपी लड़की को लेकर जयपुर चला गया और किराए के कमरे पर वही रहने लगा।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और कानूनी कार्रवाई करने के पश्चात उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

लड़की के परिजन अपनी लड़की को वापस पाकर बेहद खुश हुए और पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पूरी फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: