Followers

तुम्हें चुना था हमें यकीन था, भारत की रखवाली का, नहीं पता था करोगे सौदा, हम सब की खुशहाली का

Kumari Sharda Rathor tweet in support of Farmers Protest news in hindi

bjp-leader-sharda-rathor-tweet-support-farmers-protest

फरीदाबाद: पूर्व कांग्रेस विधायक और वर्तमान भाजपा नेता शारदा राठौर कई दिनों से भाजपा सरकार के खिलाफ व्यंगात्मक ट्वीट कर रही हैं. किसान आंदोलन के दौरान भाजपा सरकार के रवैय्ये से शायद शारदा राठौर खुश नहीं हैं, आज उन्होंने कुछ और ट्वीट किये हैं.

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है - तुम्हें चुना था हमें यकीन था, भारत की रखवाली का। नहीं पता था करोगे सौदा, हम सब की खुशहाली का। - शारदा राठौर #BJPGovtDictatingTwitter #Stop_Killing_Farmers #किसानआंदोलन #किसान_के_लिए_बोले_भारत, देखिये - 

उन्होंने अपने शायराना ट्वीट में भाजपा का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन हैश टैग में #BJPGovtDictatingTwitter, लिखकर भाजपा पर ट्विटर पर तानाशाही का आरोप लगा दिया है साथ ही #Stop_Killing_Farmers लिखकर किसानों की ह्त्या का भी आरोप लगा दिया है.   

इसके अलावा शारदा राठौर ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है -  

क्यों भूल गए तुम को भी किसी ने, राजधर्म सिखलाया था । एक माँ के हम सब बच्चे हैं,  तुमको उसने समझाया था। हम हिंदू, सिख,  ईसाई,  बौद्ध, पारसी और मुसलमान हैं। हम व्यापारी, कर्मचारी,  मजदूर और हम किसान हैं।

यह ट्वीट साफ़ इशारा कर रहा है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग कसा गया है क्योंकि गुजरात दंगों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें राजधर्म निभाने की नसीहत दी थी. हालाँकि शारदा राठौर ने अपने ट्वीट में भाजपा सरकार या भाजपा नेताओं का नाम नहीं लिया है.

आपको बता दें कि शारदा राठौर फरीदाबाद की कद्दावर नेता हैं, उन्हें शहर का बच्चा बच्चा जानता है, पिछले विधानसभा चुनाव से पहले बल्लभगढ़ से उनके जीतने के पूरे चांस थे लेकिन उन्हें पता नहीं क्या हुआ कि वह भाजपा में शामिल हो गयीं, भाजपा ने उन्हें टिकट भी नहीं दी और उन्हें सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता के रूप में रहना पड़ रहा है. 

आपको बता दें क़ि शारदा राठौर पहली ऐसी भाजपा नेता हैं जो खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं और भाजपा सरकार पर ही व्यंग कस रही हैं, देखिये एक और ट्वीट - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: