Followers

सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत देखकर दुखी हुए LN पाराशर, घोटालेबाजों से वसूलो, स्कूलों में लगाओ

Faridabad Advocate LN Parashar demand to repair Sarkari Schools by Corrupt Officer illegal money
advocate-ln-parashar-demand-to-repair-sarkari-schools-news

फरीदाबाद, 18 फरवरी: हरियाणा  के कई जिलों में  अवैध तरीके से रजिस्ट्रियों का खेल कई बरसों से चल रहा है और फरीदाबाद के कई रजिस्ट्री घोटालों को मैंने दो साल पहले उजागर किया था और कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी लेकिन तब भी घोटालेबाज नहीं सुधरे। लॉकडाउन में भी ये अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर करोड़ों रूपये कमाते रहे और सरकार को चूना लगाते रहे। ये कहना है बार एसोशिएशन फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष एलएन पाराशर का जिन्होंने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिख कर अपील की है कि फरीदाबाद में सैकड़ों रजिस्ट्री अवैध हुईं हैं और सबकी जांच करवाई जाये और इन घोटालेबाजों की अरबों की संपत्ति जब्त कर उस राशि से जिले के लगभग 50 जर्जर सरकारी स्कूलों की मरम्मत करवाई जाए जिसमे छात्र जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं। 

एडवोकेट पाराशर ने कहा कि प्रदेश के सम्बंधित अधिकारियों ने माना है किया हरियाणा के 32 शहरी निकायों के कंट्रोल एरिया में हुई रजिस्ट्रियों में गड़बिडय़ां पाई गई हैं। इसमें फरीदाबाद जिले का भी नाम है और लेकिन पूरे प्रदेश में करीब 30 हजार रजिस्ट्रियां गलत ढंग से होने की बात सामने आ रही है और 300 से ज्यादा अधिकारियों की इस बड़े घोटाले में लिप्त होना बताया जा रहा है। व

कील पाराशर ने कहा कि अगर ठीक से जांच करवाई जाए तो फरीदाबाद में दो वर्षों में एक हजार से ज्यादा रजिस्ट्रियां अवैध तरीके से की गईं पाई जाएंगे और कई अरब रूपये का घोटाला सामने आएगा। उन्होंने कहा कि फर्जी स्टाम्प से तमाम रजिस्ट्रियां हुई हैं और दो साल पहले ही मैंने इसका खुलासा सबूत के साथ किया था और अवैध तरीके से रजिस्ट्री करने वालों पर मामला भी दर्ज करवाया था लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से घोटालेबाजों के हौसले बुलंद रहे और घोटाला जारी रहा। 

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जमीनें काफी मंहगी हैं और ठीक से जांच की जाए तो सैकड़ों घोटालों में अरबों-खरबों का हेरफेर दिखेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गलत लोगों की संपत्ति सरकार जब्त कर रही है, इसी तरह यहाँ भी किया जाए तो जल्द कोई ऐसे बड़े घोटाले नहीं करेगा। 

एडवोकेट पाराशर ने कहा कि मुझे मिली जानकारी के मुताबिक़  अकेले फरीदाबाद में करीब डेढ़ हजार तथा गुरुग्राम जिले में करीब दो हजार रजिस्ट्रियां हुई हैं। फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, झज्जर, बहादुरगढ़, पलवल, मेवात, अंबाला, पानीपत, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिले ऐसे हैं, जिनमें पोस्टिंग के लिए तहसीलदारों व जिला राजस्व अधिकारियों में मारामारी रहती है। गुरुग्राम व फरीदाबाद दो जिले ऐसे हैं, जहां से रजिस्ट्रियों के रूप में मोटा पैसा लिया जाता है। इन दो जिलों में ही अगर घोटालेबाजों की संपत्ति जब्त की जाए तो कई ख़राब रूपये इकट्ठे हो सकते हैं। 

पाराशर ने कहा कि तमाम घोटालेबाजों ने अरावली पर फार्म फाउस बना रहे हैं जो पूरी तरह से अवैध हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: