नई दिल्ली, 24 दिसंबर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज किसान आंदोलन के मुद्दे पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे दिल्ली रोड जाम कर के बैठे आंदोलनकारी किसान नहीं उठेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सोच रहे होंगे कुछ दिनों बाद किसान उठकर अपने घर चले जाएंगे जबकि ऐसा नहीं होगा, यह किसान तब तक रोड पर बैठे रहेंगे जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं होंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ है और रहेगी, हमने राष्ट्रपति से मिलकर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपील की है.
Post A Comment:
0 comments: