Followers

कार का टायर फटा, मुसीबत में फंसी लड़की तो फरीदाबाद पुलिस ने की मदद

Faridabad Police help girl when Creta Car Tyre puncture

faridabad-police-help-girl-repair-car-tyre-puncture

फरीदाबाद, 11 दिसंबर: पाली चौकी पुलिस टीम ने गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर गाडी का टायर फट जाने के कारण सडक पर मदद के लिए खडी अकेली युवती की गाड़ी का टायर बदल कर सराहानीय कार्य किया है।

आपको बताते चले की मुख्य सिपाही तिलक राज, मुख्य सिपाही राजबीर,सिपाही आशीष व ड्राइवर सिपाही रणवीर गस्त के दौरान गाडी एच आर 35 एल 8000 क्रेटा कार डिवाइडर से टकरा गई थी। गाडी का टायर फट जाने पर लडकी की मदद कर उसको सहकुशल नारनौल के लिये रवाना किया।

लडकी परिणीता ने बताया कि वह अपने घर नारनौल जा रही थी। उसकी गाडी का टायर अचानक फट गया था। उसने आस पास टायर पंचर की दुकान देखी जो वहां नही थी। उसने टायर बदलने की भी कोशिश की पर वह असफल रही।

समय करीब 10.00 बजे पर पुलिस टीम गुरुग्राम-फरीदाबाद पर गस्त कर रही थी तो अचानक देखा की एक गाडी रोड पर टायर फट जाने के कारण खडी है। तो पुलिस टीम ने गाडी का टायर बदल कर गाडी को ठीक कर दिया। जिस पर लडकी ने पुलिस का धन्यवाद किया। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: