फरीदाबाद, 23 दिसंबर: फरीदाबाद की YMCA यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर की परिक्षा चल रही है लेकिन करीब 29 छात्रों को परिक्षा देने से रोक दिया गया है, ये छात्र बहुत परेशान हैं क्योंकि सिर्फ एक दिन पहले इन्हें नोटिस थमा दिया गया जबकि नियम के मुताबिक़ 75 फीसदी से कम अटेंडेंस वाले छात्रों को 15 अक्टूबर तक नोटिस भेज देना चाहिए था. परिक्षा देने से वंचित किये गए छात्रों की लिस्ट नीचे दी गयी है.
एक छात्र ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसके पिताजी बीमार हो गए, उसे मजबूरन कुछ दिनों तक मेहनत मजदूरी करके परिवार को पालना पड़ा, इसलिए उसकी अटेंडेंस कम हो गयी, उसने परिक्षा की भी तैयारी की थी लेकिन परिक्षा से एक दिन पहले उसे नोटिस भेज दिया गया और परिक्षा देने से रोक दिया गया.
छात्र ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से संस्थान बंद था, वह पढ़ाई के साथ साथ काम भी कर रहा था, उसे हर महीनें की शुरुआत में नोटिस भेजा जाना चाहिए था लेकिन नहीं भेजा गया, इसके अलावा अगर उसे परिक्षा से वंचित रखना था तो 15 अक्टूबर तक नोटिस भेज देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया और परिक्षा से एक दिन पहले अचानक नोटिस भेजा गया. नीचे नियम - 4 और 5 आप पढ़ सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिक्षा से वंचित रखे गए छात्रों को अब फिर से सेमेस्टर की पढ़ाई करनी पड़ेगी और इसका असर उनके कैरियर पर भी पड़ेगा लेकिन अगर किसी यूनिवर्सिटी ने कम अटेंडेंस के खिलाफ सख्त पॉलिसी बना रखी है तो क्या किया जा सकता है.




Post A Comment:
0 comments: