Followers

Crime Branch Sector 85 Faridabad ने गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफतार

Faridabad Crime Branch Sector 85 arrested man with illegal ganja news in hindi

faridabad-crime-branch-sector-85-arrested-ganja-seller

फरीदाबाद, 21 दिसंबर:  Crime Branch Sector 85 Faridabad ने गांजा बेचने के जुर्म में एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान मोहम्मद मैराज अंसारी उर्फ सोनू पुत्र मरतूजा अंसारी निवासी बक्सर बिहार हाल किराएदार एत्मादपुर फरीदाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर थाना सै0 31 क्षेत्र से गिरफतार किया गया है।

आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला थाना सै. 31 में दर्ज किया गया हैं।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले कंपनी में काम करता था लेकिन कम पैसे मिलने के कारण उसने नौकरी छोड दी और ज्लदी अमीर बनने के लिए गांजा बेचने का काम करने लगा।

आरोपी ने बताया कि वह यू.पी से गांजा खरीद कर लाता था ओर फरीदाबाद में बेचता था। 

पुलिस ने आरोपी से मौके पर ही 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: