उनके अलावा दिनेश चंदीला, गांव बुढेना, अरुण भारतीय गाँव बड़ौली, जो पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे काम कर रहे हैं, ने भी रविवार को औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम दिल्ली के आम आदमी पार्टी के पंजाबी बाग़ स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुआ।
इस मौक़े पर रेणु खट्टर, अरुण भारतीय और दिनेश चंदिला ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के कार्यों और उनकी कार्यशैली से अत्यधिक प्रभावित हैं और वे हरियाणा व फरीदाबाद जिले मे भी अरविन्द केजरीवाल व मनीष सिसोदिआ की अगुवाई में दिल्ली मे किये गये विकास कार्यों कि तर्ज़ पर शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार में कमी, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिला सुरक्षा, सी॰सी॰ टी॰ वी॰ और अन्य ऐसे कई कार्यो की तरह बदलाव चाहते है.
इस मौक़े पर मंजू गुप्ता महिला ज़िला अध्यक्ष, भीम यादव,जिला सचिव, सुबोध शर्मा, जिला प्रवक्ता, प्रीति दीक्षित, प्रदेश प्रभारी आम आदमी पार्टी, एडवोकेट डेनसन जोसफ, मनोज वाधवा, और रोहित रावत भी शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments: