फरीदाबाद, 9 दिसंबर: क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद OP SINGH IPS, के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस उपायुक्त साहब, अपराध के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 ने फरीदाबाद में केंटर लूट के मामले में आरोपी वाहिद खान उर्फ अन्ना पुत्र नवाब खान निवासी जिला पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी ने वर्ष 2020 फरवरी महीने में सदर बल्लभगढ़ एरिया में एक कैंटर लूट की वारदात को अपने साथियों शाकिर, यूसुफ व अन्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी ने लुट की 4-5 वारदात जिला पलवल में भी की है जिसके खिलाफ पलवल में भी मुकदमे दर्ज है और आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मेवात , UP और राजस्थान आदि में फरारी काट रहा था, आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद कर आज 2 दिन का रिमांड पूरा होने पर आरोपी को जेल भेजा है।
Post A Comment:
0 comments: