उन्होंने कहा कि किसान अपनी अनाज, दाल, तेल यहां तक आलु, प्याज का भण्डारण कर सकता है। बाजार में साल भर दाम घटते व बढ़ते रहते है। हम निरन्तर देखते है कि कभी प्याज 100 रुपये प्रति किलो पार हो जाती है और कभी-कभी 20 रुपये प्रति किलोग्राम। इस उतार चढाव का फायदा किसान भण्डारण कर उचित समय पर किसी भी मण्डी में बेच सकता है। मेले के माध्यम से डॉ. रेखा दहिया ने पशु पालन के बारे में जानकारी देते हुए पशु का टीकाकरण एवं पशु चारे को बनाने की विधि बताई। डॉ. एम.एल. वर्मा कृषि विस्तार सलाहाकार ने किसानो को गेहॅू, सरसों, जौ इत्यादि में लगने वाले कीट व बिमारियों की रोकथाम की जानकारी दी।
डॉ. कृष्ण कुमार मलिक कृषि विस्तार सलाहाकार ने फसल में समय-समय पर खाद, पानी की सही मात्रा में प्रयोग व अधिक खाद के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। इसके साथ-साथ डॉ. आनन्द प्रकाश कृषि विकास अधिकारी ने कृषि यंन्त्रो के बारे मे बताया कि किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रिपर बाईंडर, स्ट्रा मल्चर, स्ट्रा चापर और जीरो टीलेज मशीन इत्यादि का प्रयोग करें। किसान प्रीतमपाल ने सभी किसानों को धन्यबाद दिया।
Post A Comment:
0 comments: