Followers

लावारिस हालत में मिले 5 वर्षीय बच्चे को थाना ओल्ड पुलिस ने मुनियादी करा कर परिवार से मिलवाया

Faridabad Old Thana police find 5 year missing kid and handed over to parent
news-faridabad-old-thana-police-news-in-hindi

फरीदाबाद, 18 नवम्बर: आपको बताते चले की कि आज गस्त के दौरान मुख्य सिपाही सूबे सिंह एवं महिला पुलिसकर्मी बबली को बाईपास के पास करीब 5 वर्षीय बच्चा लावारिस हालत मे मिला था।

थाना ओल्ड मे तैनात महिला सिपाही ने बच्चे को गोद में उठाकर, बच्चे से नाम पता पूछा तो बच्चे ने अपना नाम राज बताया और अधिक जानकारी देने में असमर्थ जाहिर की थी।

बच्चे को बिस्कुट खिलाया और आसपास के एरिया में उसके परिवार की तलाश शुरु की पता नही मिलने पर बच्चे को थाना में लाया गया।

थाना ओल्ड प्रबन्धक ने तुरन्त एक टीम गठित की और बच्चे को पी.सी.आर मे लेकर गली-गली मे मुनादी करवाके काफी समय बाद बच्चे को उसके मां बाप से मिलवाया है। 

बच्चे के माता-पिता ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: