Followers

स्कूटी चुराने वाला चोर स्कूटी सहित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Faridabad Police crime branch sector 85 news in hindi. Scooty chor arrested and send Nimka Jail
faridabad-police-arrested-chor-send-nimka-jail-cia-85
फरीदाबाद, 18 नवंबर: क्राईम ब्रांच 85 की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना  के आधार पर वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने थाना सेक्टर 58 एरिया में दिनांक 11 नवंबर 2020 को स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से वारदात में चोरी स्कूटी बरामद की गई है।

पूछताछ मे पता चला की आरोपी नशे का आदि है नशे की पूर्ति के लिए आरोपी चोरी करता है।

आरोपी भगत सिंह निवासी गांव दिघौट पलवल का रहने वाला है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आज आरोपी को अदालत मे पेश कर नीमका जेल बन्द करा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: