Followers

मेवाती चोर सद्दाम को CIA ऊंचा गाँव फरीदाबाद ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

Faridabad Police crime branch uncha gaon arrested chor saddam news in hindi
faridabad-police-arrested-chor-saddam-crime-branch-uncha-gaon

फरीदाबाद, 17 नवंबर: क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर एक आरोपी सद्दाम निवासी गांव बडेड थाना पुन्हाना जिला नूंह को मुकदमे नम्बर 154 थाना सैक्टर-7 फरीदाबाद में गिरफ्तार किया है।

आरोपी सद्दाम को गुप्त सूत्रों की सहायता से सैक्टर 12 फरीदाबाद से गिरफ्ता कर लिया गया है।

पूछताछ मे आरोपी से एक मोटर साईकिल बरामद की गई एवम सद्दाम पर मेवात मे एक अन्य मुकदमा भी दर्ज है.

क्राईम ब्रांच ने बताया कि आज आरोपी को अदालत पेश किया गया। अदालत के आदेश के बाद आरोपी सद्दाम को नीमका जेल बन्द करा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: