फरीदाबाद, 10 नवंबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन DBA का चुनाव आज हो रहा है। इस बार दो ग्रुपों में सीधी टक्कर है. दोनों ग्रुप ने कई दिनों से ताबड़तोड़ प्रचार किया है. आज शाम तक नतीजे भी आ जाएंगे।
पिछली बार तीन ग्रुप मैदान में थे लेकिन अबकी बार दो ही ग्रुप हैं, दोनों ग्रुप ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. DBA में कुल 7 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. हम मुख्य दो ग्रुपों के उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे दे रहे हैं -
ग्रुप 1 -
प्रेसिंडेट - एडवोकेट विवेक रावत उर्फ़ बॉबी रावत
जनरल सेक्रेटरी - एडवोकेट मंजेश भड़ाना
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - एडवोकेट राज कुमार तंवर
वाइस प्रेसिडेंट - एडवोकेट विकास भड़ाना
एडिशनल सेक्रेटरी - एडवोकेट एनपी सिंह
ट्रीजरर - एडवोकेट विश्वेन्द्र अत्री
जॉइंट सेक्रेटरी - एडवोकेट अरुण नागर
ग्रुप 2 -
प्रेसिंडेट - एडवोकेट राजेश बैंसला
जनरल सेक्रेटरी - एडवोकेट नरेंद्र शर्मा
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - एडवोकेट अशोक मुथरेजा
वाइस प्रेसिडेंट - एडवोकेट अजय कुमार भड़ाना
एडिशनल सेक्रेटरी - एडवोकेट संजीव कुमार अत्री
ट्रीजरर - एडवोकेट अनिल गुप्ता
जॉइंट सेक्रेटरी - एडवोकेट प्रदीप सैनी
Post A Comment:
0 comments: