Followers

अरविन्द केजरीवाल ने 4 गुना जुर्माना बढ़ाया, अब मास्क ना पहनने वालों को देंगे पड़ेगे 2000 रुपये

Delhi CM Arvind Kejriwal impose Rs 2000 challane for not wearing mask news in hindi
arvind-kejriwal-impose-rs-2000-challane-for-not-wearing-mask

फरीदाबाद, 19 नवंबर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विज्ञापन टीवी पर सबसे अधिक आते हैं जिसमें वह खुद को दिल्ली वालों का बेटा और भाई बताते हैं, अब उन्होंने बेटा और भाई बनने के बजाय टाइट प्रशासक बनने का निर्णय किया है, उन्होंने मास्क ना पहनने वालों के लिए 4 गुना जुर्माना बढ़ा दिया है.

अरविन्द केजरीवाल ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली में मॉस्क न लगाने वालों को 2000 रूपये भरना पड़ेगा। पहले 500 रुपये देना होता था.

अरविन्द केजरीवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा जब तो बातों से ना मैं तो टाइट करना पड़ता है, हमने लोगों को टाइट करने के लिए 2000 रुपये का जुर्माना लगाया है, हम चाहते हैं कि लोग घरों से मास्क लगाकर निकलें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनता की परेशानी ये है कि ज्यादा समय तक मास्क लगाकर रखने से दम घुटने लगता है, सरकार और पुलिस जनता की इस परेशानी को नहीं समझ पाती, पोलिसवाले खुद ज्यादा समय तक मास्क नहीं पहन पाते, और नाक के नीचे मास्क रखते हैं, हर किसी की यही हालत है. हमारे पास लोग इनकी फोटो खींचकर भेजते रहते हैं और कहते हैं क़ि इनका भी चालान कटवाओ।


कई लोग मास्क को नाक के नीचे रखकर चलते हैं लेकिन पुलिस को देखते ही मास्क को नाक पर लगा लेते हैं और चेक पोस्ट निकलने के बाद फिर से मास्क को नाक के नीचे कर लेते हैं. कुछ लोग इसमें चूक करते हैं तो पोलिसवाले तुरंत उन्हें रोककर चालान काट देते हैं.

चालान काटे जाने से लोग खुश नहीं होते क्योंकि लॉकडाउन के बाद से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, लोगों की नौकरी चली गयी है, कई इंडस्ट्री भी बंद हो चुकी हैं, बहुत मुश्किल से लोगों का गुजारा चल रहा है. ऐसे लोगों के लिए 2000 रुपये मुसीबत के समय में बहुत बड़ी रकम है, 2000 रुपये में कई दिनों का राशन आ सकता है लेकिन पुलिस एक झटके में 2000 रुपये का चालान काट देती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

0 comments: