Followers

Faridabad: 10 किलो चांदी, 10 किलो तांबा व 12000 रुपए के सिक्के बरामद, 3 चोर गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Sector 48 arrested three chor for looting a workshop news

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: Crime Branch सेक्टर 48 ने 3 शातिर आरोपियों को CCTV व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चोरी की धारा के तहत दर्ज मुक़दमे में गिरफतार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सन्नी, जय और दीपक का नाम शामिल है। 

पूछताछ के दौरान Faridabad Police के सामने आया कि आरोपियों ने अपने शौंक पूरे करने के लिए पैसों के आवश्यकता के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया| इन्होने कुछ दिन पहले रात के समय एक वर्कशॉप में चोरी की थी जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी की तस्वीरों को खंगाला गया और गुप्त सूत्रों की सहायता से Crime Branch Sector 48 ने तीनो आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से 10 किलो चांदी, 10 किलो तांबा व 12000 रुपए के सिक्के बरामद किए गए।

आरोपी सन्नी पुत्र गोपी, NIT -3 फरीदाबाद, जय उर्फ अजय पुत्र सुरेश, गांव भाखरी फरीदाबाद तथा दीपक उर्फ दिल्ली वाला पुत्र महेंद्र, SGM नगर, फरीदाबाद के रहने वाला है.

सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। Source: Faridabad Police PRO 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: