Followers

Faridabad Breaking: बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी में नकली घी का भण्डार बरामद, CM फ्लाइंग का छापा

Faridabad Ballabhgarh Subhash colony CM Flying squad raid and recovered nakli ghee

 faridabad-ballabhgarh-subhash-colony-cm-flying-raid-news

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: अगर दिमाग से सोचें तो आतंकवादियों से भी खतरनाक नकली खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने वाले हैं क्योंकि आतंकी साल में सिर्फ 10 - 20 लोगों की जान लेते हैं लेकिन मिलावटखोर हर साल कई लाख लोगो की जान लेते हैं.

फरीदाबाद में भी  मिलावटखोरों ने आतंक मचा रखा है और कुछ खाद्य वस्तओं के नाम पर लोगों को जहर बेंच रहे हैं। घी और दूध से बने खाद्य पदार्थों में सबसे अधिक मिलावट की जाती है, यह सब कुछ मुनाफ़ा कमाने की बुरी नीयत से किया जाता है.

ताजा जानकारी के मुताबिक़ सी एम फ्लाइंग ने बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी गली नंबर 7 में छापेमारी की हैं जहाँ से लगभग 5200 किलो नकली घी बरामद किया गया है। ये घी रिफाइंड और डालडे से बनाया जाता है। यहाँ घरेलू सिलेंडर यूज किया जा रहा था। कई सिलेंडर बरामद किये गए हैं। कार्रवाई चल रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

आपको बता दें कि त्यहारों का सीजन आ रहा है और शहर के लोगों को देशी घी की मिठाई के नाम पर कुछ मिलावटखोर नकली घी की मिठाई खिलाते हैं। शहर के बल्लबगढ़ क्षेत्र में कई जगहों पर ये खेल काफी समय से चल रहा था। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: