फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर एक आरोपी सवेज को मुकदमा नम्बर 277 थाना डबुआ में गिरफ्तारी किया है।
आरोपी सवेज पुत्र वकील निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पूछताछ के दौरान सामने आया की आरोपी शौक पूरा करने और मौज के लिए चोरी करता है। उसे दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को नगला इन्क्लेव डबुआ से मुकदमा नम्बर 277 थाना डबुआ चोरी की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: