फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: थाना भूपानी एरिया में सड़क के किनारे जन्मदिन मना रहे युवकों द्वारा, नचौली गांव के अनीश उर्फ़ अन्नू भाटी की लाठी-डंडों से मारपीट की जिसके बाद में उसकी मृत्यु हो गई, पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि अन्नू उर्फ़ अनीश के शव का कल अंतिम संस्कार कर दिया गया. उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नचौली गाँव के रहने वाले अनीश उर्फ़ अन्नू नाम की कुछ आरोपियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी, अन्नू नागर को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ पर उन्होंने दो तीन दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया लेकिन कल उन्होंने दम तोड़ दिया।
अगर वारदात की बात करें तो अन्नू नागर कुछ लोगों के गुस्से का शिकार हो गव़या. अन्नू अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था, रास्ते में कुछ सड़क किनारे अपना जन्मदिन मना रहे थे, उन्होंने अन्नू नागर को रुकवा लिया और मोबाइल माँगा, जब अन्नू ने मोबाइल देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे पीट पीट कर घायल कर दिया।
अन्नू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन ज्यादा चोट होने की वजह से उसकी मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: