Followers

Ballabhgarh: तहसील के बाहर पार्किंग, पर्ची पर नहीं लिखा जाता वाहनों का RC नंबर

Ballabhgarh Tahsil parking news, no number written on Parchi

 ballabhgarh-tahsil-parking-news

बल्लभगढ़, 13 अक्टूबर: बल्लभगढ़ तहसील के बाहर पार्किंग बनाई गयी है, कपासिया के नीम से पार्किंग है, साइकिल पार्किंग का चार्ज 5 रुपये, मोटरसाइकिल का चार्ज 10 रुपये और कार की पार्किंग का चार्ज 20 रुपये है. 

फोटो में आप देख सकते हैं कि मोटरसाइकल की 10 रुपये की पर्ची तो काट दी गयी है लेकिन पर्ची पर मोटरसाइकिल का नंबर नहीं लिखा है.

अब आप सोचिये, अगर बाइक चोरी हो गयी तो कैसे पता चलेगा कि बाइक कौन ले गया, यह भी हो सकता है कि कोई चोर पुरानी बाइक लेकर आये, 10 रुपये की पर्ची कटवाए और अपनी बाइक कोने में खड़ी करके नयी बाइक लेकर चला जाए.

कुछ लोगों ने हमें बताया कि यह लापरवाही काफी समय से चल रही है, पार्किंग वालों को इसपर ध्यान देना होगा और पुलिस प्रशासन को भी सतर्क रहते हुए पार्किंग वालों को सावधानी बरतने का निर्देश देना होगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: