Followers

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर और टीम का कमाल, अपहरण और रंगदारी के आरोप में गैंगस्टर सहित 8 गिरफ्तार

inspector-anil-chhillar-arrested-satpal-rathi-8-accused-in-panipat

पानीपत, 3 अगस्त: इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) पानीपत मे कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एलएनटी कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर का बीते दिनों अपहर्ण कर मारपीट करने, कंपनी मे गाड़ी लगवाने, गैंग के लड़कों को कंपनी मे काम देने व 1 लाख रूपये प्रतिमाह रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित आठ आरोपियों को सीआईए-थ्री की टीम ने काबु करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की।

वारदात मे प्रयोग 3 लाईसैंसी रिवाल्वर, एक फॉच्यूनर व दो इनोवा कार व एक बाइक बरामद।

आरोपियों की पहचान सतपाल राठी, सतपाल उर्फ बिन्द्र, महिपाल निवासी बालजाटान, सतनारायण निवासी करहंस, नवीन उर्फ बागी निवासी धनसौली, उदयसिंह निवासी बबैल, घनश्याम निवासी बापौली व अशोक निवासी बराना पानीपत के रूप मे हुई।

गिरफतार उक्त सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी महिपाल, सतनारायण, उदयसिंह, घनश्याम, अशोक व सतपाल उर्फ बिन्द्र को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व गिरोह के सरगना सतपाल राठी व नवीन उर्फ बागी से गहनता से पुछताछ करने व वारदात मे सलिप्त गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों का पता लगा काबु करने के लिए दोनो को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार ने आज लघु सचिवालय के ततृीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे प्रेसवार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिती 29 जूलाई को पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी के कार्यालय मे पानीपत इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की और से एक शिकायत दे बताया था कि पानीपत इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) मे कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एलएनटी कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर का मार्च व जून 2020 मे अज्ञात आरोपियों ने अपहर्ण कर उनके साथ मारपीट कर उनसे कंपनी मे गाड़ी लगवाने, गैग के लड़कों को कंपनी मे काम देने व 1 लाख रूपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी जो एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर द्वारा आरोपियों की सभी बाते मानने पर आरोपियों ने दोनो को छोड़ा।

उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने मामले की गंम्भीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ तुरंत थाना मतलोडा मे मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए मामलें की जांच व आरोपियों को जल्द से जल्द काबु करने कि जिम्मेवारी सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को सौपी गई थी।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने एक टीम गठित कर जिसमे एएसआई कृष्ण, मुख्य सिपाही डिम्पी, सिपाही सहदेव व सिपाही प्रवेश कुमार को शामिल कर टीम ने वारदात के संबध मे विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सतपाल राठी व सतपाल उर्फ बिन्द्र, महिपाल निवासी बालजाटान व सतनारायण निवासी करहंस को शनिवार को काबु करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की। वही देर साय आरोपियों की निशानदेही पर वारदात मे शामिल नवीन उर्फ बागी निवासी धनसौली, उदयसिंह निवासी बबैल, घनश्याम निवासी बिहोली व अशोक निवासी बराना पानीपत को बबैल से काबु किया।

उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया की आरोपियों से की गई प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे सामने आया की आरोपी महिपाल निवासी बालजाटान ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) पानीपत मे कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एलएनटी कंपनी मे अपनी इनोवा कार को 44 हजार प्रतिमाह के हिसाब से लगाया हुआ था। महिपाल गांव निवासी सतपाल राठी को एलएनटी की सारी जानकारी देता था। जो सतपाल राठी ने गांव मे दो मुर्गी फार्म लेयर बना रखे है। सतपाल राठी कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम मैनेजर को कंपनी मे अपनी गाड़ी लगवाने, गैंग के लड़को को कंपनी मे काम देने व 1 लाख रूपये महिना रंगदारी देने की धमकी देता था। उन्होने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने साथियों को साथ ले 19 मार्च को कंपनी के गेट नंबर 2 नैफ्ता प्लांट से आरसीएम का अंपहर्ण कर गांव मे अपने मुर्गी फार्म हाउस पर ले गया और उक्त सभी बाते पूरी करने की धमकी देकर छोड़ दिया। 

आरसीएम बाद मे अपने घर चला गया और लॉकडाउन होने की वजह से वापिस पानीपत नही आया। इसके पश्चात आरोपी सतपाल राठी ने कंपनी के एच.आर मैनेजर व आरसीएम को फिर से धमकी देनी शुरू कर दी और बीती 3 जून को आरोपी काफी संख्या मे अपने साथियो को लेकर नैफता प्लांट मे आया और एच.आर मैनेजर व आरसीएम का गन प्वाइट पर अपहर्ण कर गांव बालजाटान मे अपने मुर्गी फार्म हाउस पर ले गया। वहा आरोपियों ने दोनो को बंधक बना मारपीट करने के बाद उक्त सभी बाते मनवाने के बाद दोनो को छोड़ दिया। 

उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया की आरोपी सतपाल की इनोवा कार का जूलाई माह मे 44 हजार प्रतिमाह के हिसाब से कंपनी मे एग्रीमेंट होने पर आरोपी ने वारदात मे शामिल रहे अपने जीजा उदय सिंह निवासी बबैल को ड्राईवर नियुक्त कर दिया था ताकि वह एलएनटी की सारी जानकारी महिपाल की तरह उसको देता रहे।

आरोपियो के कब्जे से वारदात मे प्रयोग महिपाल की फॉच्यूनर कार व कार के डैसबोर्ड से 3 लाईसेंसी रिवाल्वर जिसमे एक रिवाल्वर का लाईसेंस महिपाल के नाम व दो रिवाल्वर का लाईसेंस वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो के नाम है, आरोपी महिपाल से एक इनोवा कार, आरोपी उदयसिंह से एक इनोवा कार व आरोपी घनश्याम से वारदात मे प्रयोग एक बाइक बरामद कर सभी आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी महिपाल, सतनारायण, उदयसिंह, घनश्याम व अशोक को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व गिरोह के सरगना सतपाल राठी व नवीन उर्फ बागी से गहनता से पुछताछ करने व वारदात मे सलिप्त गैंग के अन्य आरोपियों के ठिकानो का पता लगा काबु करने के लिए दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दोनों आरोपियों से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Haryana

Post A Comment:

1 comments:

  1. Hello everyone. I was heartbroken because i had very small penis, not nice to satisfy a woman, i had so many relationship called off because of my situation, i have used so many product which i found online but none could offer me the help i searched for. i saw some few comments about this specialist called Dr OLU and decided to email him on drolusolutionhome@gmail.com
    so I decided to give his herbal product a try. i emailed him and he got back to me, he gave me some comforting words with his herbal pills for Penis t, Enlargement Within 5 day of it, i began to feel the enlargement of my penis, ” and now it just 2 weeks of using his products my penis is about 10 inches longer and am so happy..feel free to contact DR OLU on(drolusolutionhome@gmail.com) or whatsapp him on this number +2348140654426  

    ReplyDelete