Followers

श्याम कॉलोनी सेहतपुर में पानी की सप्लाई के लिए खोदा गया गड्ढा, बरसात में लोगों के डूबने का खतरा

faridabad-sehatpur-mcf-dig-hole-for-water-machine-but-no-work

फरीदाबाद, 24 अगस्त: वार्ड 23, श्याम कॉलोनी सेहतपुर के रहने वाले पवन सिंह बिष्ट ने बताया कि श्याम कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर में पानी की सप्लाई की मशीन लगनी थी. गड्ढा खोद दिया गया लेकिन एक साल में भी काम नहीं हुआ, अब इस गड्ढे में इतना पानी भर गया कि इसका नाप भी खराब हो गया है.
उन्होंने बताया कि अगर कोई इसमें जानवर या कोई बच्चा किसी दुर्घटना का शिकार हो गया तो वो बचेगा नही. उन्होंने कहा कि यहाँ पर ना तो कोई गॉर्ड तैनात है और ना ही बैरियर राजा है.

उन्होंने बताया कि इस समस्या की समाधान के लिए स्थानीय निवासी अजय पासवान ने 13 जुलाई को नगर निगम कमिश्नर को एक शिकायत भी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, अभी तक नगर निगम से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ने सुध  नहीं ली है.

faridabad-sehatpur-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: