Followers

क्राइम ब्रांच ने 3 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट और छीना-झपटी की कई वारदातों में शामिल

faridabad-crime-branch-sector-48-arrested-three-accused-loot-snatching

फरीदाबाद, 2 अगस्त: क्राइम ब्रांच 48 ने छीना झपटी और लूटपाट करने वाले जिला एटा यूपी निवासी प्रदीप, जिला अलीगढ़ यूपी निवासी मुस्ताक और नुहू मेवात निवासी शाकिर को गिरफ्तार किया है। हाल ही में आरोपी प्रदीप भारत कॉलोनी नहर पार फरीदाबाद और शाकिर एवं मुस्ताक प्रेम नगर झुग्गी सेक्टर 17 फरीदाबाद में रह रहे हैं। 

ACP धारणा यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी जिला फरीदाबाद में लूट और छीना झपटी की करीब एक दर्जन वारदात को अंजाम दे चुके हैं। 

हाल ही में आरोपियों ने दिनांक 29-07-2020 को मुंह पर मास्क लगाकर दोपहर लगभग 1:30 बजे नंगला गुजरान गांव स्थित भूमि कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान मालिक की दुकान में जबरन घुसकर दुकानदार को थप्पड़ मारा तथा एक आरोपी ने दुकानदार पर चाकू तान दिया और तीसरे आरोपी ने दुकान के गल्ले से 40 हजार रुपये लूट लिए तथा दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग गए थे। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में लूट और  आर्म्स एक्ट की धारा सहित मामला दर्ज किया गया था।

क्राइम ब्रांच 48 ने दो आरोपियों प्रदीप व शाकिर को अपने सूत्रों के माध्यम से  दिनांक 01-08-2020 को नया पुल सेक्टर-29 फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। प्रदीप और शाकिर की शिनाख्त पर आरोपी मुस्ताक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दुकानदार से लूटे हुए 30500/- रुपये, एक छीना हुआ मोबाइल फोन, एक बटनदार चाकू व वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल बरामद की गई है।

इसके अलावा आरोपियों से थाना मुजेसर एरिया में अंजाम दी गई छीना झपटी की दो अन्य वारदातों का खुलासा किया गया है। आरोपियान को आज दिनांक 02-08-2020 को पेश अदालत करके ज्यूडिशियल जेल नीमका भेजा गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि इनके दो ओर साथी है जो वारदात में इनका साथ देते हैं आरोपीयान अख्तर तथा जितेन्द्र उर्फ़ जीतू जिनकी धरपकड़ जारी है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: