Followers

हरियाणा स्टेट से जंग जीतकर पत्रकार को बेल दिलाने वाले एडवोकेट अमित चौधरी की खूब हो रही चर्चा

Advocate Amit Chaudhary, Punjab and Haryana High Court Chandigarh contact number and address
advocate-amit-chaudhary-punjab-and-haryana-high-court-chandigarh

फरीदाबाद, 9 अगस्त: जब किसी नागरिक के साथ स्थानीय लेवल पर अन्याय होता है, कई लोगों पर साजिश के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज कर दिए जाते हैं, कुछ लोगों के पीछे स्टेट की अथाह ताकत भी पड़ जाती है और उन्हें जेल से निकलने ही नहीं देती, कुछ लोग निर्दोष होते हुए भी जेल में सड़ते रहते हैं लेकिन हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पर पीड़ित के साथ न्याय होता है और अमित चौधरी जैसे वकील स्टेट से जंग लड़कर हाई कोर्ट के जरिये लोगों के साथ न्याय करवाते हैं.

फरीदाबाद के पत्रकार के पीछे स्टेट की पूरी ताकत लग गयी थी, उनपर संगीन धाराएं लगाकर मुकदमा दर्ज करके अचानक जेल में डाल दिया गया था, लोग कह रहे थे कि पत्रकार अब जेल से बाहर नहीं आ पाएगा क्योंकि इसके पीछे स्टेट की पूरी ताकत लगी हुई है, पुलिस ने बहुत बड़ा मुकदमा बनाया है, अब पत्रकार को जेल से कोई नहीं निकाल सकता, अब पत्रकार जेल में ही सड़ जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील अमित चौधरी ने लोगों के इस कथन को गलत साबित करते हुए स्टेट को नाकों चने चबवा दिए और पत्रकार को मान सम्मान के साथ जमानत दिलवाई। उन्होंने यह भी कहा है कि वह पत्रकार को बरी भी करवाएंगे और उन्हें इस जाल से निकालेंगे।

अमित चौधरी ने हाई कोर्ट में शिकायतकर्ता और हरियाणा स्टेट को दोबारा जवाब देने पर मजबूर कर दिया, उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि कंपनी द्वारा मजदूरों को दिए चेक बाउंस हुए थे, फिरौती और जान से मारने की कोशिश की धारा 386 गलत लगाई गया है, इस बात पर भी उन्होंने जज साहब को कंविंस कर दिया। जज साहब ने शिकायतकर्ता और स्टेट दोनों वकीलों को फटकार भी लगाई।

अब पूरे राज्य में अमित चौधरी की ही चर्चा हो रही है. हर कोई यही कह रहा है कि इस वकील में बड़ा दम है जो स्टेट से एक साथ लोहा लिया और उसकी दलीलों को खारिज करवाकर शातिर तरीके से फंसाये गए पत्रकार को जेल से बाहर निकलवा दिया. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

1 comments:

  1. Herbal Penis Enlargement product is 100% guarantee to Enlarge and get a better ERECTION,the reason why most people are finding it difficult to enlarge Penis is because they believe on medical report, drugs and medical treatment which is not helpful for Penis Enlargement . Natural roots/herbs are the best remedy which can easily Enlarge your Penis permanently Contact Dr Olu via Email : Drolusolutionhome@gmail.com or via WhatsApp : +2348140654426 for Natural root and herbal remedies put together to help you get Enlarge and Erect healthy. Thank you.

































    Herbal Penis Enlargement product is 100% guarantee to Enlarge and get a better ERECTION,the reason why most people are finding it difficult to enlarge Penis is because they believe on medical report, drugs and medical treatment which is not helpful for Penis Enlargement . Natural roots/herbs are the best remedy which can easily Enlarge your Penis permanently Contact Dr Olu via Email : Drolusolutionhome@gmail.com or via WhatsApp : +2348140654426 for Natural root and herbal remedies put together to help you get Enlarge and Erect healthy. Thank you.

    ReplyDelete