Followers

JE, SDO, लाइनमैन पर FIR, लालपुर गाँव के लोग ट्रांसफार्मर फुंकने से परेशान, कोई सुनने वाला नही

faridabad-lalpur-village-no-electricity-fir-on-je-sdo-lineman-news

फरीदाबाद, 31 जुलाई: फरीदाबाद जिले के लालपुर गाँव के लोग बहुत परेशान हैं, बिजली की समस्या की समस्या है, सरपंच सुदेश ने बताया कि - हमारे गाँव में एक बिजली का ट्रांसफार्मर 29 जुलाई 2020 की शाम 4 बजे से खराब है, लाइट नहीं आ रही है और SDO, लाइन मैन फोन नहीं उठा रहे हैं.

सरपंच ने बताया कि - मैंने खुद जाकर SDO से बात की कर उन्हें समस्या से अवगत कराया, उन्होंने एक लाइनमैन भेजकर ट्रांसफार्मर चेक कराया जो जल गया है. जब मैंने उसे बदलने के लिए कहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

सरपंच ने बताया कि - हमारे फीडर पर, SDO, JE लाइनमैन सब पर FIR दर्ज है क्योंकि इन्होने बिजली गलत तरीके से यूपी में पहुंचा रखी है, अब ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में ना तो पीने का पानी है, पशु वगैरा भी प्यासे हैं.

उन्होंने बताया कि खेत की लाइन भी खराब जिसकी वजह से धान की सिंचाई नहीं हो पा रही है.

उन्होंने प्रशासन और सरकार ने समस्या का समाधान करने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: