Followers

पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों के खिलाफ बाबा रामकेवल के समर्थन में उतरा हरियाणा बिजली कर्मचारी संघ

faridabad-tanashahi-against-patrakar-haryana-bijli-karmchari-sangh

फरीदाबाद: अनशनकारी बाबा रामकेवल के धरने का 15 वा दिन है, धरने को लगातार जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और आज हरियाणा स्टेट बिजली कर्मचारी संघ ने समर्थन दिया, संघ के चेयरमैन सुनील खटाना ने कहा कि बाबा राम केवल अनशनकारी ने कभी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के हितों के लिए सरकार व अधिकारियों की गलत नीति, अत्याचार के खिलाफ आंदोलन, धरना प्रदर्शन अनशन किए.

इसी दौरान अनशन कारी बाबा रामकेवल ने कहा कि पत्रकारों आरटीआई एक्टिविस्ट समाजसेवी शहर, गांव, समाज की आत्मा है जो लोगों व सरकार को जगाने का कार्य करते हैं इन पर अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर सरकार हमारी नहीं सुनती है तो हम आंदोलन को विराट रूप देने में पीछे नहीं हटेंगे और बाबा ने बिजली कर्मचारी संघ के समर्थन देने पर धन्यवाद किया

इस मौके पर एडवोकेट राजेश तेवतिया, सचिन तंवर, महेश चंदीला अध्यक्ष नारायणी गौमाता संस्थान, राजेश शर्मा, हेमंत कुमार, राज सिंह, परमिता चौधरी, जसवंत पवार, नरेश मदीरत्ता, महिमा मेंदीरत्ता, अमन शर्मा, हरिदत्त शर्मा, बाबू राम सैनी, प्रदीप, तरुण जिंदल, संजय कुमार, रघुवर दयाल, अंकित, विनोद, नितिन राजपूत, तरुण आदि मौजूद रहे
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: