नई दिल्ली: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार से ऊपर हो गयी है, वर्तमान में 52952 कोरोना मरीज हैं. अगर ट्रेंड पर नजर डाली जाय तो पिछले 10 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या डबल हो गयी है और अगले 10 दिनों में डबल से भी अधिक होने की संभावना है.
25 अप्रैल को भारत में 26283 कोरोना मरीज थे, लेकिन कल की अपडेट में 52952 मरीज हो गए जो डबल से भी अधिक हैं. अगर यही ट्रेंड रहा तो अगले 10 दिन में भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख से भी अधिक हो जाएगी हालाँकि भारत सरकार और राज्य सरकारें कोरोना पर कण्ट्रोल करने की पूरी कोशिश में लगी हैं.
कोरोना से अब तक 15267 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले दो तीन दिनों से रोजाना 100-150 से अधिक मरीजों की मौत हो रही है जो चिंता का विषय है.
Post A Comment:
0 comments: