Followers

मानवता का दुश्मन है कोरोना, लेकिन बचने के देता है 2 मौके

corona-virus-is-enemy-of-humanity-but-it-give-2-chances-to-save-life

फरीदाबाद, 7 मई: अगर विश्व में कोरोना संक्रमण के ट्रेंड को देखें तो ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस मानवता का दुश्मन है और मानवता का नाश करने केलिए ही दुनिया में आया है, अब तक दुनिया भर में कोरोना के 38 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं और 2.65 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस भले ही इंसानों का दुश्मन हो लेकिन यह भी सच है कि कोरोना वायरस इंसानों को बचने के दो  मौके देता है. 

बचने का पूरा पहला मौका

कोरोना वायरस इंसानों को कहता है कि मेरे संपर्क में मत आओ,  मुझसे दूर रहो, सोशल डिस्टेंसिंग करो, भीड़ भाड़ में  मत जाओ, अपनी नाक और चेहरे को फेस मास्क से ढककर रखो और किसी भी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथों को बार बार धोते रहो या सैनिटाइज  करते रहो. जो लोग कोरोना की इस बात को मान लेते हैं उन्हें कोरोना कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाता, जो लोग कोरोना की बातों को इग्नोर करके लापरवाही दिखाते हैं तो कोरोना भी ऐसे लोगों पर कोई रहम नहीं करता।

बचने का दूसरा मौका

मान को किसी इंसान को गलती से कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया. उसके बाद भी कोरोना बचने का एक मौका देता है. कई लोगों को कोई नुकसान होता ही नहीं है, उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखते, ना खांसी होती है, ना जुखाम होता है, ना बुखार होता है और ना ही सांस लेने में परेशान होती है. ऐसे लोग कुछ दिन परहेज करके, खुद को क्वारंटाइन करके फिर से नार्मल हो सकते हैं. ध्यान दीजिये, ऐसे लोग दूसरों में कोरोना फैला सकते हैं और उनकी जान को जोखिम में डाल सकते हैं इसलिए उन्हें अपनी जांच भी करानी चाहिए और कुछ दिन आइसोलेशन में सबसे दूर रहना चाहिए।

मान लो किसी में कोरोना के लक्षण आ भी गए, खांसी, जुखाम, बुखार और सांस लेने में परेशानी हो भी गयी तो भी कोरोना उन्हें बचने का एक मौका देता है. ऐसे लोग हॉस्पिटल में कुछ दिन भर्ती होकर, परहेज करके, गरम तरल पदार्थ, गरम पानी पीकर और खुद में आत्मविश्वास पैदा करके इस बीमारी को हरा सकते हैं.

ध्यान दीजिये, कोरोना वायरस से फैली बीमारी का कोई इलाज नहीं है. डॉक्टर लोग अपने दिमाग से इलाज करते हैं, इसलिए अस्पताल में जो लोग नखरे दिखाते हैं, कोरोना ऐसे लोगों के नखरे बर्दास्त नहीं करता और इन्हें सबक सिखाता है. इसलिए अस्पताल में चुपचाप इलाज कराएं और डॉक्टर - मेडिकल स्टाफ को परेशान ना करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: