Followers

IAS रानी नागर ने इस्तीफ़ा देकर मचाया हड़कंप

ias-rani-nagar-resign-from-haryana-additional-director-post-news

चंडीगढ़, 4 मई: IAS रानी नागर ने अपने पद इस्तीफ़ा दे दिया है, वह हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर पद पर कार्यरत थीं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा - मैं रानी नागर पुत्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने आज दिनाँक 04 मई 2020 को आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

मैं आप सभी को यह भी सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने माननीय उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय चंडीगढ प्रशासन को भी लिखित में ई-मेल के माध्यम से प्रार्थना-पत्र जमा किये हैं। 

मैंने उक्त प्रार्थना-पत्रों में माननीय उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय चंडीगढ प्रशासन से अनुरोध किया है कि मैं रानी नागर व मेरी बहिन रीमा नागर को चंडीगढ से ग़ाज़ियाबाद पहुँचने के लिए आवश्यक पास जारी किए जाएँ जिससे मैं रानी नागर व मेरी बहिन रीमा नागर चंडीगढ से ग़ाज़ियाबाद पहुँच सकें।

मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ से अपने पैतृक शहर ग़ाज़ियाबाद वापस जा रहे हैं। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: